उत्तर- शायद नहीं, क्योंकि घास के मैदान के स्थान पर बर्फ के मैदान पर गिरना यानी चोटिल हो सीरीज से बाहर होने का खतरा रहेगा। हां, यह बात जरूर है कि डल झील पर क्रिकेट खेलकर निकले खिलाड़ी देश के लिए बेहतरीन फील्डर साबित होंगे, जो डाइव लगाने से हिचकेंगे नहीं।