ऐसा गुजरा वेलेंटाइन डे

FILE

जो करते थे प्यार में
आसमान के तारे तोड़ लाने का वादा,
वो ला न सके वेलेंटाइन डे पर
गुलाब का फूल, पूरा न सही आधा।

उनके प्यार में खोकर हम
बागों में विचरते रहे,
सायबर कैफे में बैठकर वे
किसी और से चैट करते रहे।

सोचा था उन्होंने कि सेक्रेटरी के साथ
जाकर मनाएँगे वेलेंटाइन डे,
न जाने कैसे खबर लीक हो गई
पत्नी के साथ मन गया बेलन फाइट डे।

चलो किसी भी तरह आज
अपना प्यार हो गया सफल,
वेलेंटाइन डे पर वे गुलाब न पा सके
तो जाकर ले आए कमल।

वेबदुनिया पर पढ़ें