G20 Summit का 300 से ज्यादा ट्रेनों पर पड़ेगा असर, उत्तर रेलवे ने जारी की लिस्ट

रविवार, 3 सितम्बर 2023 (10:19 IST)
G20 Summit news : उत्तर रेलवे ने 300 से अधिक इंटरसिटी और एक्सप्रेस ट्रेन की सूची जारी की है, जिनका परिचालन दिल्ली में 9-10 सितंबर को होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के कारण प्रभावित रहेगा।
 
इन ट्रेनों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए जारी परामर्श के मद्देनजर 8 से 11 सितंबर के बीच या तो रद्द कर दिया गया है या फिर इनके मार्ग या गंतव्य स्थान में परिवर्तन किया गया है।
 
यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए जम्मूतवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, तेजस राजधानी हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, वाराणसी-नयी दिल्ली एक्सप्रेस सहित 70 ट्रेन के रुकने के लिए अतिरिक्त स्टेशन निर्धारित किए गए हैं। 36 ट्रेन के प्रस्थान एवं गंतव्य स्टेशन को बदल दिया गया है। 3 ट्रेनें दिल्ली के किशनगंज रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेंगी।
 
रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि जिन्होंने उक्त अवधि में यात्रा की योजना बनाई है, वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए पहले से ही ट्रेन के समय और मार्गों की जांच कर लें।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी