G-20 Summit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपनी इतालवी समकक्ष जॉर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की, जिसमें दोनों नेताओं ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए यहां पहुंचे विभिन्न नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और बांग्लादेश और मॉरीशस के नेताओं से बातचीत की थी।
मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ मेरी मुलाकात बहुत अच्छी रही। हमारी बातचीत में व्यापार, वाणिज्य, रक्षा, उभरती प्रौद्योगिकियों और अन्य क्षेत्रों पर चर्चा हुई। भारत और इटली वैश्विक समृद्धि के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।
मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए यहां पहुंचे विभिन्न नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और बांग्लादेश और मॉरीशस के नेताओं से बातचीत की थी। शनिवार को प्रधानमंत्री ने ब्रिटेन और जापान समेत कई अन्य देशों के नेताओं से बातचीत की।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)