आसुस ने इसके बहुप्रतीक्षित 9.22 एमएम पतले पैडफोन को एमडब्ल्यूसी में लांच किया। 4.3 इंच सुपर अमोल्ड क्यूएचडी डिस्प्ले, स्नैपड्रेगन एस4, न्यू एड्रेनो 225 जीपीयू और 8 मेगा पिक्सल कैमरे की सुविधा इसमें है। एलईडी फ्लैश और एफ/2.2 अपर्चर, 16 से 64 जीबी तक की मेमोरी (इंटर्नल और माइक्रो एसडी स्लॉट सहित)। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 42 एमबीपीएस एचएसपीए + रेडियो, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, एचडीएमआई और ए-जीपीएस, 1520एमएएच की बैटरी है। इस पर आपके फोन कॉल्स भी रिसीव कर सकते हैं।