एप्पल आईपेड 2 या गैलक्सी 10.1, कौन है बिग बॉस

जमाना अब लैपटॉप का नहीं रहा। बदलती दुनिया के साथ लोगों की पसंद भी बदल रही है। छोटे और हैंडी कम्प्युटर उपकरण अब वक्त की जरूरत बन गए हैं। वर्तमान में बाजार में कई टेबलेट्स उपलब्ध है लेकिन सबसे अधिक विश्वसनीय और आधुनिक टेबलेट्स हैं एप्पल तथा सेमसंग के।

हाईटेक गैजेट्स मार्केट में सैमसंग के प्रोडक्ट्स एप्पल के प्रोडक्ट्स को कड़ी टक्कर देते दिखाई दे रहे हैं फिर चाहे वह स्मार्टफोन हो या फिर टेबलेट। कीमत से लेकर फीचर्स में सैमसंग ने एप्पल को कड़ी चुनौती दी है।

टेबलेट मार्केट में एप्पल का एकाधिकार तोड़ने के लिए सैमसंग ने कम कीमत पर अधिक फीचर्स उपलब्ध कराकर एप्पल के प्रोडक्ट्स की बिक्री की रफ्तार को धीमा कर दिया है। सैमसंग की गैलेक्सी सीरीज ने ग्राहकों को एप्पल के प्रोडक्ट्स लेने से पहले एक बार सोचने के लिए मजबूर कर दिया है।

(एप्पल आईपेड 2 और सैमसंग गैलेक्सी 10.1 टेब के खास फीचर्स और कीमत के लिए देखें अगला पन्ना...)

FILE

गौरतलब है कि एप्पल आईपेड 2 और सैमसंग गैलेक्सी 10.1 टेब दोनों की लांचिंग आस-पास ही हुई थी। आइए जान लेते है कि दोनों में क्या खास है:-

सैमसंग गैलेक्सी 10.1 टेब एप्पल आईपेड 2
साइज : 256.7*175.3* 8.6 मिमी साइज : 241.2*185.7*8.8 मिमी
भार : 565 ग्राम भार : 607 ग्राम
बैटरी : - 7000 एमएएच, 9 घंटे का टॉकटाइम, 72 घंटे का म्यूजिक प्लेबैटरी : - 6930 एमएएच, 720 घंटे का स्टैंड-बाय, 10 घंटे का टॉकटाइम
डिसप्ले : 10.1 इंच वाइडस्क्रीन, 1280*800 डब्ल्यूएक्सजीए टीएफटी एलसीडी, मल्टीटचडिसप्ले : 9.7 इंच वाइडस्क्रीन, 768*1024 आईपीएस टीएफटी एलईडी, मल्टीटच
मेमोरी : 1 जीबी रेम और 16/32/64 जीबी रोम मेमोरी : 512 एमबी रेम और 16/32/64 जीबी रोम
ऑपरेटिंग सिस्टम : एनड्रायड हनीकॉम्ब ऑपरेटिंग सिस्टम : एनड्रायड आईओएस 4 जिसे अब आईओएस 5 कर दिया गया है।
प्रोसेसर : 1 जीबी ड्यूल कोर‍ निविड्या टेग्रा 2प्रोसेसर : ड्यूल कोर 1 गीगाहर्ट्स कॉर्टेक्स ए9
कैमरा : एलईडी फ्लेश के साथ 3 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस कैमरा, वीडियो कॉलिंग के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा कैमरा : 0.7 मेगा‍ पिक्सल बैक कैमरा, वीडियो कॉलिंग के लिए वीजीए क्वालिटी का फ्रंट कैमरा
कनेक्टिविटी : एचएसपीए+ 21 850/900/1900/2100, - जीपीआरएस, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन और वाई-फाई डायरेक्ट, 3.0 ब्लूटूथकनेक्टिविटी : एचएसडीपीए 850/900/1900/2100, जीपीआरएस, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, 2.1 ब्लूटूथ
ब्राउजर : एनड्रायडब्राउजर : एचटीएमएल (सफारी)
सेंसर : गायरोस्कोप, एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेन्सर और कम्पॉसथ्री एक्सिस गायरो, एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेन्सर और कम्पॉस
कीमत : 30,000-36,000*रुपए अनुमानितकीमत- 29,000-46,500/- रुपए

FILE

वेबदुनिया पर पढ़ें