हाल ही में कंपनी ने एसर टैब 210 लांच करने की घोषणा की है। यह क्वाड कोर वाला टैगरा 3 प्रोसेसर और एंड्रायड 4.0 ब्राउजर पर चलता है। इसके काफी फीचर्स इसके पहले वाले टैबलेट ए 200 से काफी मिलते-जुलते हैं। 10 इंच स्क्रीन जिसका रिजोल्यूशन 1280 x 800 है, द यूएसबी 2.0 पोर्ट और द माइक्रो एसडी स्लॉट है। इसमें 1 गीगा हर्ट्ज की रैम और 8/16 जीबी बिल्ट इन है।