नोकिया ने किया नोकिया-114 लांच, कीमत 2549

नोकिया े ड्‍यूल सीरिज में अपना नया फोन नोकिया-114 लांच किया है। फेसबुक, ट्‍विटर जैसे सोशल नेटवर्किंग एप्लीकेशन जैसी खूबियों वाले इस फोन की कीमत सिर्फ 2549 रुपए है।

PR


नोकिया का इस हैंडफोन के बारे दावा है कि इसकी ब्राउजिंग आम मोबाइल फोन के मुकाबले 85 प्रतिशत अधिक है। यह मोबाइल नोकिया ईजी स्वैप टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इस फोन में नोकिया ने अपने स्टोर्स से कई एप्लीकेशन डाउनलोड की सुविधा भी दी है।

जानते नोकिया-114 की खूबियां-

स्क्रीन : 1.8 इंच क्यूवीजीए
कैमरा : 3 मैगापिक्सल कैमरा
सिम : दो सिम (दोनों जीएसएम)
मैमोरी : 32 जीबी एक्सपेंडेड मेमोरी
अन्य खूबियां : ब्लूटूथ सपोर्ट 2.1, रेडियो, नोकिया स्टीरियो डब्ल्यूएच 102

(चित्र : नोकिया डॉट कॉम)

वेबदुनिया पर पढ़ें