नोकिया ने ड्यूल सीरिज में अपना नया फोन नोकिया-114 लांच किया है। फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल नेटवर्किंग एप्लीकेशन जैसी खूबियों वाले इस फोन की कीमत सिर्फ 2549 रुपए है।
PR
नोकिया का इस हैंडफोन के बारे दावा है कि इसकी ब्राउजिंग आम मोबाइल फोन के मुकाबले 85 प्रतिशत अधिक है। यह मोबाइल नोकिया ईजी स्वैप टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इस फोन में नोकिया ने अपने स्टोर्स से कई एप्लीकेशन डाउनलोड की सुविधा भी दी है।