सोनी का डीवीडी डायरेक्ट

PRPR
डीवीडी डायरेक्ट यानी डीवीडी का आधुनिकतम रूप, जिसके शानदार फीचर्स इसे अपने आप में अलग स्थान देते हैं। 13,990* रुपए की कीमत वाला डीवीडी डायरेक्ट का वीआरडी-एमसी3 मॉडल इसमें अच्छी पेशकश है।

इसकी खास बात यह है कि इससे आप किसी भी कैमकॉर्डर द्वारा रिकॉर्डेड चित्रों को तो देख ही सकते हैं, साथ ही इसकी मेमोरी और 5 सेंटीमीटर की एलसीडी स्क्रीन का भी जवाब नहीं है।
इससे आप किसी भी कैमकॉर्डर द्वारा रिकॉर्डेड चित्रों को तो देख ही सकते हैं, साथ ही इसकी मेमोरी और 5 सेंटीमीटर की एलसीडी स्क्रीन का भी जवाब नहीं है।


इतना ही नहीं फोटो प्रिंटर्स में इसे कनेक्ट करके इसमें स्टोर्ड डिजिटल पिक्चर्स को भी हार्ड-कॉपी के रूप में निकाला जा सकता है। साथ ही इसमें आपको 2.0 यूएसबी की सुविधा भी मिलेगी।

इसके साथ-साथ आप इसमें आसानी से वीडियो एडिटिंग और मेन्यू को कस्टमाइज कर सकते हैं।

(* उपरोक्त मूल्य अनुमानित है, यह क्षेत्र के आधार पर कम या ज्यादा हो सकतें है)