डिजाइनर एप्पल की पॉकेट वॉच को सामने लाया

प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर टॉम फोर्ड ने अपने स्प्रिंग 2016 के कलेक्शन के लिए स्टाइलिश एक्सेसरी  के तौर पर एप्पल की पाकेट वॉच को पेश किया है। उन्होंने वस्त्रों में ऐसे हुक का फैशन शुरू किया है  जिसके सहारे घड़ी को वॉच बैंड में लटका दिया जाता है।

इस घड़ी को वास्कट में पहना जा सकेगा  लेकिन ऐसा होने पर घड़ी के हार्ट रेट सेंसर काम नहीं करेंगे।  डेलीमेल डॉट कॉम के लिए एली जोफरीफार्ड लिखती हैं कि फैशन डिजाइनर टॉम फोर्ड ने एक ऐसी  एक्सेसरी को पेश किया है जो कि एप्पल वॉच को एक पॉकेट वॉच में बदल देती है।

इस घड़ी को  कमर पर पहने जाने की बजाय टेक्सास में पैदा हुए इस डिजाइनर ने एक चेन के जरिए वास्कट से  जोड़ा है। हालांकि इस पर फेसबुक की सूचनाओं को देखना अधिक स्टाइलिश होगा। उन्होंने इसके  लिए एक ऐसा हुक बनाया है जो कि एक ऐसे क्षेत्र में फिट होगा जहां पर आमतौर पर वॉच बैंड होता  है।
 
कल्ट ऑफ मैक का सुझाव है कि नीचे के खाली स्थान के लिए एक मेंटल क्लॉक को भी रखा जा  सकता है। कंपनी के ब्लॉग 9 टू 5 मैक में दावा किया गया है कि अपनी घड़ी के अगले संस्करण में  एप्पल एक वीडियो कैमरा भी ला सकती है।  फेस टाइम कैमरा के जरिए यूजर्स वीडियो कॉल भी कर सकते हैं और इससे सेल्फी भी ली जा सकती  है। एक नए विश्लेषण से यह बात सामने आई है कि एप्पल ने 27 करोड़ 90 लाख घड़ियां बेची हैं  जिनमें से बीस प्रतिशत ग्राहकों ने एक से ज्यादा बैंड खरीदे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें