माइक्रोमैक्स ने लांच किया मोबाइल प्रिंटर, कीमत सिर्फ...

सोमवार, 7 सितम्बर 2015 (14:10 IST)
माइक्रोमैक्स ने पॉकेट साइज प्रिंटर लांच किया है। माइक्रोमेक्स के यू टेलीवेंचर्स ब्रांड ने भारतीय बाजार में पॉकेट साइज का फोटो प्रिंटर यूपिक्स लांच किया है।  

यूपिक्स 291 डीपीआई रिज्योल्यूशन और  2.1X3.4 इंच साइज के डिजिटल फोटो केवल 60 सेकंड में प्रिंट करने में सक्षम होगा।
अगले पन्ने पर, क्या हैं इसके फीचर्स...
 

प्रिंटर के साथ ही आपको फोन में यूपिक्स एप भी इंस्टॉल करना होगा। यूपिक्स से 2.5 मेगापिक्सल रिज्योल्यूशन के फोटो एडिट और प्रिंट किए जा सकेंगे। 
प्रिंट की जाने वाली इमेज को फोन से यूपिक्स तक वाईफाई  या एनएफसी एनेबल्ड कनेक्शन की सहायता से ट्रांसफर किया जा सकेगा। यह डिवाइस एंड्राइड और आईफोन दोनों ही तरह के ओएस पर काम करेगा।
अगले पन्ने पर, इंक के बिना फोटो प्रिंट... 
 
 

750 एमएएच बैटरी पॉवर से लैस यूपिक्स पॉकेट साइज प्रिंटर बिना इंक के ही फोटो प्रिंट करेगा। इसके साथ में उपलब्ध फोटो पेपर में ही इंक रिबन शामिल होगा।
 
यह प्रिंटर वॉटर प्रूफ होगा। यह ऑनलाइन शॉपिंग साइट्‍स पर 6999 रुपए में उपलब्ध होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें