टेक्नोलॉजी कंपनी हैवलेट पेकार्ड (एचपी) ने गुरुवार को भारत के टैबलेट मार्केट में कदम रख लिया। उसने अपना पहला टैबलेट इलाइटपैड लांच किया। कंपनी ने यह टैबलेट सरकार और बिजनेस को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है।
PR
इस टैबलेट की कीमत 43500 रुपए से शुरू होगी। 9.2 मिलीमीटर पतला यह टैबलेट विंडो 8 पर रन करता है। 630 ग्राम वजन वाले इस टैबलेट में एक एडिशनल बैटरी भी है, जो अधिक समय तक इसे चार्ज रखेगी।
यह टैबलेट बैटरी से आठ घंटे रन करेगा और एशिनल बैटरी से यह 19 घंटे तक चलेगा। टैबलेट में 10.1 इंच की डाइगोनल स्क्रीन है और ई-प्रिंटिंग की खूबी भी है एचपी के इस टैबलेट में। वैकल्पिक स्मार्ट जैकेट जो कनेक्टिविटी को आसान बनाता है। (फोटो सौजन्य : एचपी फेसबुक)