एसर आइकोनिया टैब ए100 7इंच स्क्रीन का टैबलेट है। यह एंड्रायड 3.0 हनीकॉम्ब ब्राउजर पर चलता है तथा यूएमटीएस नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसमें 1 गीगा हर्ट्ज एनवीआईडीआईए टेगरा 2 प्रोसेसर लगा है। 5 मेगा पिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा 2 मेगा पिक्सल का है। वाई-फाई, एचडीएमआई पोर्ट और ब्लूटूथ से सुसज्जित है यह टैबलेट।