एसर आइकोनिया टैब ए501 10.10 इंच डिस्पले का एंड्रायड 3.0 पर चलने वाला टैबलेट है। इसमें ड्यूल कोर एनवीआईडीआईए टेग्रा 2 प्रोसेसर लगा है। 5 एमपी का रियर कैमरा और 2 एमपी का फ्रंट कैमरा है। एचडीएमआई पोर्ट, वाई-फाई और ब्लूटूथ की सुविधा से युक्त है एसर का यह टैबलेट।