तोशिबा एटी 300 टैबलेट हाल ही में कंपनी ने इसकी घोषणा की है जोकि वर्ष की दूसरी तिमाही में रिलीज होगा। इसके फीचर्स एंड्रायड 4.0 आइसक्रीम सैंडविच पर चलेंगे और 10.1 इंच गोरिल्ला ग्लास एलईडी ब्लैकलिट डिस्पले है जिसका रिजोल्यूशन 1280/800 है। यह क्वाड कोर विडिया टेगरा 3 चिप है और एल्यूमीनियम बॉडी है। इसमें 5 मेगा पिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।