एंड्रायड के लैटेस्ट ओएस, आईसक्रीम सैंडविच में आप आईसीएस टेक्नोलॉजी का आनंद ले सकते हैं। इसका परफॉर्मेंस, बेहतर वेब ब्राउजिंग, तेज रिस्पांस और स्क्रीन ट्रांजिशन्स इसकी उपयोगिता में चार चाँद लगा देता है। इसकी कीमत लगभग 19 हजार 900 रु. है।
फन एंड इजी कम्यूनिकेशन चैट ऑन के तहत आपके दोस्त बेहतर प्लेटफॉर्म पर अच्छे ढंग से एक्सप्रेस कर सकते हैं। इसमें अनेक यूनिक फीचर्स जैसे ग्रुप चैट, मल्टीमीडिया ट्रांसमिशन, बडी इंटरएक्शन आदि हैं।
वॉइस कॉल इस फोन में वॉइस कॉलिंग हर समय उपलब्ध है, ग्रेट बैक-अप से आप कभी भी फोन कर सकते हैं या रिसीव कर सकते हैं। आपका कॉल सुनने वाले को भी अच्छी क्वालिटी का साउंड मिलता है या वायरलैस बीटी ईयरपीस भी यूज कर सकता है।