सैमसंग ने 3-डी एलईडी टीवी पेश किया

न्यूयार्क, घर में टेलीविजन देखने को अनुभव को और क्रांतिकारी बनाते हुए दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने दुनिया का पहला 3-डी टीवी सेट पेश किया है।

न्यूयार्क के टाइम वार्नर सेंटर में आयोजित एक भव्य समारोह में कंपनी ने इस नए टीवी की श्रृंखला पेश करने की घोषणा की। इसी माह सैमसंग के 3-डी एलईडी टीवी सेट के 46 इंच तथा 55 मंच के सी 7000 मॉडल उतारे जाएँगे।

कंपनी ने कहा है कि उपभोक्ता को इस टीवी सेट को देखने के लिए इलेक्‍ट्रॉनि‍क चश्मे पहनने होंगे।

सैमसंग ने कहा है कि 3डी के वीडियो उत्पादों के बाजार के विकास की गति काफी धीमी है, क्योंकि इसमें दर्शकों को विशेष चश्मा पहनना पड़ता है।

साथ ही 3-डी सेटों का दाम भी काफी ज्यादा होता है। लेकिन हाल में ब्‍लॉक बस्टर साबित हुई अवतार जैसी फिल्मों की वजह से इसके प्रति अब लोगों का आकषर्ण बढ़ रहा है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें