भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन भगवान गणेशजी का जन्म हुआ था। उनकी उत्पत्ति और सिर को लेकर भी रहस्य है। पार्वती शिव पुत्र गजानन भगवान गणेश के बारे में यूं तो पुराणों में कई रहस्यों का उल्लेख मिलता है, लेकिन आप जानिए शिवपुत्र गणेश जी के संबंध में 10 ऐसी रोचक बातें जो आपने नहीं सुनी होगी।
3. हनुमानजी की तरह ही गणेशजी को सभी देवताओं की शक्तियां प्राप्त हैं।
4. कार्तिकेय के अलावा गणेशजी के अन्य भाइयों के नाम हैं- सुकेश, जलंधर, अयप्पा, भूमा, अंधक और खुजा।
8. उनके 12 प्रमुख नाम हैं- सुमुख, एकदंत, कपिल, गजकर्णक, लम्बोदर, विकट, विघ्ननाशक, विनायक, धूम्रकेतु, गणाध्यक्ष, भालचन्द्र और गजानन।
9. गणेशजी सतयुग में सिंह, त्रेता में मयूर, द्वापर में मूषक और कलिकाल में घोड़े पर सवार बताए जाते हैं।