कैसे करें गणपति मूर्ति का विसर्जन, जानें प्रामाणिक विधि, रखें ये सावधानियां

Ganesh visarjan Vidhi 2023: भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से गणेश प्रारंभ होकर अनंत चतुर्दशी पर इसका समापन होता है। अनंत चतुर्दशी यानी 28 सितंबर 2023 गुरुवार के दिन गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन होगा। परंपरानुसार कहा जाता है कि श्री गणेश को उसी तरह बिदा किया जाना चाहिए जैसे हमारे घर का सबसे प्रिय व्यक्ति जब यात्रा पर निकले तब हम उनके साथ व्यवहार करते हैं। विसर्जन की प्रमाणिक विधि और इस दौरान क्या सावधानी रखना चाहिए जानते हैं सभी कुछ एक साथ।
 
गणपति मूर्ति का विसर्जन का तरीका- Method of immersion of Ganpati idol:-

घर पर गणेश मूर्ति का विसर्जन कैसे करें- Ganesh visarjan vidhi at home in hindi?
 
श्री गणेश विसर्जन मंत्र 1
यान्तु देवगणा: सर्वे पूजामादाय मामकीम्।
इष्टकामसमृद्धयर्थं पुनर्अपि पुनरागमनाय च॥
 
श्री गणेश विसर्जन मंत्र 2
गच्छ गच्छ सुरश्रेष्ठ स्वस्थाने परमेश्वर।
मम पूजा गृहीत्मेवां पुनरागमनाय च॥

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी