आइए जानते हैं कैसे करें भगवान अनंतदेव का पूजन :-
* विष्णु पुराण के अनुसार अनंतनारायण का पूजन कच्चा सूत अथवा रेशम के डोरे में ग्रंथि (गठान) बनाकर करने का उल्लेख है। ग्रंथि को पूर्व दिशा के ईशान कोण में स्थान दें।
* इस पर भगवान बाल गोपाल की धातु की मूर्ति को विराजित करें।
* सफेद कच्चे सूत की माला को हल्दी में पीला करें।
* पश्चात भगवान विष्णु के अनंतनारायण स्वरूप का आह्वान व ध्यान कर पाद प्रक्षालन, पंचोपचार, षोडषोपचार पूजन करें तथा पुरुष सुक्त का पाठ करें।
* फिर पंचामृत अभिषेक करें।
* पुन: पंचोपचार पूजन कर धूप, दीप, नेवैद्य लगाएं।
* तत्पश्चात आरती करें।