गणेशोत्सव 2022 : इस बार कब होगी श्री गणेश की स्थापना, क्या हैं शुभ संयोग

Ganesh utsav 2022: हिन्दू कैलेंडर के अनुसार गणेश उत्सव की शुरुआत भाद्रपद अर्थात भादौ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को होती है। कुछ जगह तीन दिन के लिए और कुछ जगह 10 दिन के लिए गणेश स्थापना करने के बाद विसर्जन होता है। सप्तमी या अनंत चतुर्दशी के दिन मूर्ति का विसर्जन होता है।
 
कब होगी गणेश स्थापना : भादौ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी में यानी अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 31 अगस्त 2022 बुधवार को गणेश चतुर्थी के दिन मूर्ति स्‍थापना होगी। यह चतुर्थी विनायक चतुर्थी, कलंक चतुर्थी और डण्डा चौथ के नाम से भी प्रसिद्ध है। इसी दिन गणेशजी का जन्म हुआ था।
पूजा गणेश स्थापना का शुभ मुहूर्त- pooja ganesh sthapana ka shubh muhurat : 
1. गणेश पूजन के लिए मध्याह्न मुहूर्त : सुबह 11:04:43 से दोपहर 13:37:56 तक।
 
2. चतुर्थी तिथि दोपहर 03:22 तक उसके बाद पंचमी।
 
3. विजय मुहूर्त : दोपहर 02:05 से 02:55 तक।
 
4. गोधूलि मुहूर्त : शाम को 06:06 से 06:30 तक।
 
5. अमृत काल मुहूर्त : शाम को 05:42 से 07:20 तक।
 
6. रवि योग : प्रात: 05:38 से रात्रि 12:12 तक। इस दिन शुक्ल योग भी रहेगा।

7. गणेश प्रतिमा विसर्जन : (अनंत चतुदर्शी) - 9 सितंबर, 2022।
--------------------------------------------------------------------------

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी