Ganesh visarjan Vidhi 2023: भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की अनंत चतुर्दशी पर गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन किया जाता है। अनंत चतुर्दशी 28 सितंबर 2023 गुरुवार के दिन रहेगी। परंपरानुसार कहा जाता है कि श्री गणेश जी की प्रतिमा का शुभ मुहूर्त में विसर्जन करना चाहिए। विसर्जन का मुहूर्त और प्रमाणिक विधि जानिए यहां पर।
गणपति प्रतिमा विसर्जन का शुभ मुहूर्त:-
चतुर्दशी तिथि : शाम 06:49 तक रहेगी।
सुबह 06:11 से 07:40 तक रहेगा।
सुबह 10:42 से दोपहर 03:10 तक।
अभिजीत मुहूर्त : सुबह 11:48 से 12:36 तक।
गणपति मूर्ति का विसर्जन का तरीका- Method of immersion of Ganpati idol:-
श्री गणेश विसर्जन मंत्र 2
गच्छ गच्छ सुरश्रेष्ठ स्वस्थाने परमेश्वर।
मम पूजा गृहीत्मेवां पुनरागमनाय च॥