ganga jal samvardhan abhiyan
Ganga jal samvardhan abhiyan in MP: सनातन हिंदू धर्म में गंगा नदी को बेहद पवित्र और मोक्षदायिनी माना गया है। गंगा का जल सभी नदियों की अपेक्षा बहुत शुद्ध है। गंगा करोड़ों लोगों की प्यास बुझाती है। भागीरथ के बेहद कड़े तप के बाद गंगा का अवतरण हुआ है। झेलम, गंगा, नर्मदा, गोदावरी, महानदी, कृष्ण और कावेरी ये 7 नदियां भारत की जीवनरेखा हैं। लेकिन वर्तमान समय में इन नदियों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।