Ganga Saptami : हिन्दू कैलेंडर के अनुसार वर्ष 2024 में गंगा सप्तमी/ गंगा जयंती का पर्व 14 मई, दिन मंगलवार को पड़ रहा है। प्रतिवर्ष 'गंगा सप्तमी' का पावन पर्व वैशाख शुक्ल सप्तमी को मनाया जाता है, यह पर्व देवी गंगा को समर्पित है। इस दिन को गंगा जयंती के रूप में मनाया जाता है। आइए जानते हैं मई 2024 में गंगा सप्तमी का पर्व कब मनाया जाएगा और इसके मुहूर्त क्या हैं? जानें इस लेख में-
गंगा सप्तमी पूजन मंगलवार, 14 मई 2024 के मुहूर्त : Ganga Saptami 2024 Shubh Muhurat
वैशाख शुक्ल सप्तमी तिथि का प्रारंभ- 14 मई 2024 को सुबह 02 बजकर 50 मिनट से
गंगा सप्तमी तिथि का समापन- 15 मई 2024, बुधवार को सुबह 04 बजकर 19 मिनट पर।
गंगा सप्तमी मध्याह्न मूहूर्त- सुबह 10 बजकर 56 मिनट से दोपहर 01 बजकर 39 मिनट तक।
शुभ- रात्रि 10 बजकर 59 से 15 मई को सुबह 12 बजकर 17 मिनट तक।
अमृत- सुबह 12 बजकर 17 मिनट से 15 मई को सुबह 01 बजकर 36 मिनट तक।
चर- सुबह 01 बजकर 36 मिनट से 15 मई को सुबह 02 बजकर 54 मिनट तक।
पूजन विधि :
गंगा सप्तमी के दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठकर गंगा नदी में स्नान करना बहुत ही शुभ होता है।
इस दिन गंगा जी में डुबकी लगाने से जीवन के सभी दुखों से मुक्ति मिल जाती है।
गंगा सप्तमी के दिन यदि आप गंगा नदी में स्नान नहीं कर पा रहे हैं तो सूर्योदय से पहले उठकर घर पर ही पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान कर लें।
इसके बाद अपने घर के मंदिर में मां गंगा की मूर्ति या तस्वीर के साथ कलश की स्थापना करें।
इस कलश में रोली, चावल, गंगाजल, शहद, चीनी, इत्र और गाय का दूध इन सभी सामग्रियों को भर कर कलश के ऊपर नारियल रखें और इसके आसपास मुख पर अशोक के पांच पत्ते लगा दें। साथ ही नारियल पर कलावा बांध दें।
फिर देवी गंगा की प्रतिमा या तस्वीर पर कनेर का फूल, लाल चंदन, फल और गुड़ का प्रसाद चढ़ाकर मां गंगा की आरती करें। 'गायत्री मंत्र' तथा गंगा सहस्त्रनाम स्त्रोत का का जाप करें।
धार्मिक मान्यता गंगा सप्तमी के दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठकर गंगा नदी में स्नान करना बहुत ही शुभ होता है। इस दिन गंगा जी में डुबकी लगाने से जीवन के सभी दुखों से मुक्ति मिल जाती है तथा सभी प्रकार के पाप मिट जाते हैं।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।