वाराणसी में केजरीवाल को क्यों बदलना पड़ा ठिकाना?

शनिवार, 19 अप्रैल 2014 (11:20 IST)
FILE
नई दिल्ली। वाराणसी में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल का विरोध लगातार जारी है जिससे पार्टी की मुश्किले बढ़ती जा रही है। इस विरोध के चलते अरविंद केजरीवाल को अपना ठिकाना बदलना पड़ा है। अब तक केजरीवाल संकट मोचन मंदिर के प्रमुख विशम्भर मिश्रा के घर पर रह रहे थे, लेकिन विरोध के कारण उन्हें दूसरी जगह जाना पड़ा है।

गौरतलब है कि संकटमोचन मंदिर के महंत के गेस्ट हाउस में केजरीवाल को ठहराया गया था। जब शहर में चारों तरफ केजरीवाल का विरोध होने लगा तो महंत के ऊपर एक सामाजिक दबाव बनने लगा। महंत ने फिर केजरीवाल को अपनी जगह बदलने का इशारा किया और केजरीवाल ने अपना ठिकना बदल लिया है।

गेस्ट हाउस से बेदखल होने के बाद वाराणसी में केजरीवाल के लिए आनन-फानन में एक ऑफिस बनाया गया है। केजरीवाल फिलहाल यहीं पर रहेंगे। कल ही केजरीवाल ने नई जगह पर चले भी गए। अब शिवाजी नगर कॉलोनी में केजरीवाल परिवार के साथ रह रहे हैं।

देखो-देखो दिल्ली का भगोड़ा आया अगले पन्ने पर...


केजरीवाल जब से वाराणसी पहुंचे हैं। मोदी समर्थकों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसके अलावा वहां के स्थानीय लोग भी उनसे खफा हैं। वाराणसी में लगातार उनके खिलाफ विरोध जारी है।

शुक्रवार को सुबह केजरीवाल जब मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो उनका विरोध हुआ। इसके बाद जब वे कंपनी बाग में प्रचार करने पहुंचे तो भी विरोध हुआ। गुरुवार रात लंका इलाके में भी मोदी समर्थकों ने उनका विरोध किया था।

इससे पहले वाराणसी पहुंचने पर आम आदमी पार्टी के संयोजक और वाराणसी से चुनाव लड़ रहे अरविंद केजरावाल वाराणसी स्टेशन के बाहर विरोध झेलना पड़ा।

वाराणसी में जगह-जगह उनके खिलाफ पोस्टर लगाए गए थे, जिन पर लिखा था 'देखो-देखो दिल्ली का भगोड़ा आया।' (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें