अनुराग ठाकुर

FILE
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के पुत्र अनुराग ठाकुर हमीरपुर के वर्तमान सांसद अनुराग का जन्‍म 24 अक्‍टूबर 1974 को हमीरपुर में हुआ था।

अनुराग ने जालंधर के दोआबा कॉलेज से स्‍नातक की डिग्री हासिल की है। मई 2008 के लोकसभा चुनाव में वे पहली बार लोकसभा सदस्‍य निर्वाचित हुए।

इसके बाद 2009 में दूसरी बार उन्‍हें लोकसभा सदस्‍य के रूप में चुना गया। वे 31 अगस्‍त 2009 के बाद से परिवहन, पर्यटन और संस्‍कृति समिति तथा ऊर्जा मंत्रालय की परामर्श समिति के सदस्‍य हैं।

राजनीति के अलावा अनुराग खेलों से भी जुड़े हुए हैं। 2001 में वे भारतीय जूनियर क्रिकेट टीम के चयनकर्ता बने थे। इसके बाद अनुराग हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोशिएशन के अध्‍यक्ष रह चुके हैं और वर्तमान में बीसीसीआई के सह-सचिव हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें