लखनऊ। निर्वाचन आयोग ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की सोमवार को फैजाबाद में हुई रैली में मोदी के भाषण तथा मंच पर लगे बैनर के संबंध में जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया कि उन्होंने फैजाबाद के जिलाधिकारी से मोदी द्वारा रैली में दिए गए भाषण तथा मंच पर लगे बैनर के बारे में रिपोर्ट तलब की है।
गौरतलब है कि अयोध्या को खुद में समेटे फैजाबाद में सोमवार को मोदी की रैली के मंच के बैनर पर भगवान राम और राम जन्मभूमि पर प्रस्तावित मंदिर के मॉडल की तस्वीर छपी थी।
मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत यह कहते हुए की थी कि मैं भगवान राम की धरती को प्रणाम करता हूं। मेरा सौभाग्य है कि इस धरती की मिट्टी अपने माथे पर लगाने का अवसर मिला है। (भाषा)