गाजियाबाद। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर करारा हमला करते हुए कहा कि देश की जनता इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के जरिए अपना फैसला देकर भाजपा के गुब्बारे की हवा निकाल देगा।
FILE
गांधी ने कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर के समर्थन में यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2004 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने इंडिया शाइनिंग और गुजरात मॉडल के सहारे लोक सभा चुनाव लडना चाहा लेकिन देश की गरीब जनता ने उस समय भी ईवीएम मशीन का बटन दबाकर उसके गुब्बारे की हवा निकाल दी थी और इस बार भी यही होने वाला है।
उसके बाद 2009 के चुनाव में भाजपा दूसरे नारे के साथ चुनाव प्रचार में उतरी लेकिन उस समय भी मतदाताओं ने उसकी हवा निकाल दी। इस बार पार्टी गुजरात माडल के जरिए चुनाव लड रही है और 2014 में भी जनता उसके गुब्बारे की हवा निकाल देगी।
उन्होंने कहा कि जैसे धूम 1 आई फिर दो और फिर तीन आई वैसे ही इंडिया शाइनिंग आया और अब गुजरात मॉडल आया। इनकी सारी हवा निकल जाएगी। (वार्ता)