यदि मैं बिलकुल अकेला भी होऊं तो भी सत्य और अहिंसा पर दृढ़ रहूंगा क्योंकि यही सबसे आला दर्जे का साहस है जिसके सामने एटम बम भी अप्रभावी हो जाता है। - गांधीजी * नेशनल इण्डियन कांग्रेस की स्थापना।
* पहली बार सत्याग्रह के शस्त्र का प्रयोग किया और विजय भी पाई।
* गांधी जी के जीवन के प्रमुख सत्याग्रह : बिहार की नील सत्याग्रह, डाण्डी यात्रा या नमक सत्याग्रह, खेड़ा का किसान सत्याग्रह।
* विदेशी-बहिष्कार को प्रमुखता, विदेशी माल का दाह, मद्य निषेध के लिए धरने का आयोजन।
* स्वदेशी प्रचार के लिए- नवजीवन और यंग इण्डिया जैसे पत्र, चर्खे और खादी को महत्व।
* कई बार महीने-महीने भर तक का उपवास।
* अछूतोद्धार, सर्वधर्म-समन्वय और विशेष कर हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रचार।
* स्वतंत्रता दिलाने वाले प्रयासों के दौरान कई बार जेलयात्रा।