Hindi Paheliya (1) बचपन से ही जिनके मन में,
क्रांति जन्म लेती है।
आदेशित कुछ करने को ज्यों,
हंसते हुए चढ़े थे।।
(2) लोहा लेना अंग्रेजों से,
बिना हिचक स्वीकारा।
झांसी की रक्षा में जिसको,
करती नया सवेरा।
(5) पीपल की ऊंची डाली पर,
बैठी वह गाती है।
तुम्हें हमें अपनी बोली में
Hindi Paheliyan सही उत्तर : 1. भगतसिंह, 2. रानी लक्ष्मीबाई, 3. विनोबा भावे, 4. गौरेया, 5. चिड़िया, 6. झाड़ू, 7. टमाटर।