कई बच्चों को बोर्ड एग्जाम में समझ नहीं आता है कि अच्छे मार्क्स के लिए पढाई कैसे करनी होती है। अच्छे एग्जाम के लिए आपका कांसेप्ट क्लियर होना चाहिए और आपको अपना सब्जेक्ट समझ आना चाहिए। किसी भी सब्जेक्ट को रटने से आप उसे जल्दी भूलते हैं और एग्जाम के समय सही जवाब नहीं लिख पाते हैं। इसके अलावा पढाई के साथ कई ऐसी चीज़ें है जो बोर्ड एग्जाम में आपको अच्छे मार्क्स दिलवाने में मदद कर सकती हैं। आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में...
3. साफ सफाई से लिखें : बोर्ड एग्जाम में हैंड राइटिंग भी बहुत ज़रूरी है। अच्छी हैंड राइटिंग की मदद से आप थोड़े ज्यादा मार्क्स ला सकते हैं। अगर आपकी हैंड राइटिंग अच्छी नहीं है तो आप सफाई से लिखने की कोशिश करें। हैडिंग के लिए ब्लैक पेन का इस्तेमाल करें। अगर ब्लैक पेन इस्तेमाल नहीं कर सकते तो हैडिंग को पेंसिल से लाइन खींचकर हाईलाइट करें।
5. स्टेप में प्रॉब्लम हल करें : अक्सर मैथ्स, अकाउंट, इकनॉमिक, फिजिक्स के कुछ न्यूमेरिकल सवाल में आपको स्टेप मार्किंग भी मिल जाती है। इस मौके का फायदा उठाएं और स्टेप अनुसार ही सवाल को हल करें। भले ही आपका आंसर गलत आए लेकिन आपको स्टेप के मार्क्स मिल सकते हैं। सवाल को डायरेक्ट न करें और स्टेप के अनुसार चीज़ें समझाएं।