कब मनाया जाता है इंटरनेशनल डे ऑफ़ फैमिलीज़? | When International Day of Families is Celebrated?
हर साल इंटरनेशनल डे ऑफ़ फैमिलीज़ 15 मई को मनाया जाता है और इस साल ये दिवस सोमवार को मनाया जाएगा। यूनाइटेड नेशन(united nation) और यूनिवर्सल पीस फेडरेशन(universal peace federation) द्वारा इस दिवस को हर साल मनाया जाता है। साथ ही इस दिवस पर कई देशों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
क्या है इंटरनेशनल डे ऑफ़ फैमिलीज़ का इतिहास? | What is International Day of Families History?
1993 में यूनाइटेड नेशन द्वारा इस दिवस के लिए प्रस्ताव पारित किया गया था ताकि लोगों का लिवइन स्टैंडर्ड(living standard) बेहतर हो और साथ ही परिवार की सोशल प्रोग्रेस भी हो सके। 1994 में यूनाइटेड नेशन द्वारा इस दिवस को आधिकारिक रूप से घोसित कर दिया गया ताकि बदलते वक़्त के साथ परिवार के महत्व को कायम रखा जा सके।
क्या है इंटरनेशनल डे ऑफ़ फैमिलीज़ 2023 की थीम? | What is International Day of Families Theme?
इस साल की थीम "परिवार और जनसांख्यिकीय परिवर्तन" (Families and Demographic Changes) निर्धारित की गई है। इस थीम के अनुसार बढ़ती जनसंख्या और ऐज गैप पर ज़्यादा फोकस किया जाएगा। साथ ही परिवार की ज़रूरत के अनुसार कई नीतियां भी बनाई जाएंगी।