Medical Prescription में क्या होते हैं डॉक्टर के कोड वर्ड

मंगलवार, 8 जून 2021 (15:35 IST)
गंभीर रूप से बीमार पड़ने पर हम सीधे डाॅक्टर के पास जाते हैं, वह हमें कई तरह की दवा लिखते हैं अलग - अलग समय पर लेने के लिए। मेडिकल से दवा ले भी आते हैं लेकिन हर बार डाॅक्टर द्वारा बताने पर भी भूल जाते हैं कि कौन -सी दवा कब लेना है। हालांकि डाॅक्टर द्वारा दवा के बाद आखिरी में लिखा होता है कि कौन-सी दवा लेना है। लेकिन मेडिकल शब्दावली की जानकारी के अभाव में आम लोग उसे नहीं समझ पाते हैं। तो आइए जानते हैं मेडिकल टर्म्स को साधारण तौर पर कैसे समझे -
 
तो अब आपके लिए समझना पहले से काफी आसान हो गया होगा। अगर आप डॉक्टर से पूछना भूल जाते हैं तो इन टर्म्स के जरिए भी समझ सकते हैं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी