आजकल यह बाजार में यह कई आकर्षक और अलग-अलग फ्लेवर्स में उपलब्ध हैं, जो कि बर्थ डे, एनिवर्सरी, दीपावली, राखी, क्रिसमस आदि के खास मौके पर भी इसे प्रमुखता से उपहारस्वरूप देने का चलन बना हुआ है। आजकल कई छोटे-बड़े पैक में उपलब्ध यह चॉकलेट छोटे बच्चों को अधिक लुभाती भी हैं तथा उन्हें पसंद भी खूब आती है।
चॉकलेट डे की शुरुआत: आपको बता दें कि हर साल 7 जुलाई को वर्ल्ड चॉकलेट डे मनाया जाता है, तथा इस दिन को मनाने की पंरपरा साल 2009 में शुरू की गई थी। आज दुनिया के कई देशों में 7 जुलाई को वर्ल्ड चॉकलेट डे मनाया जाता है। मान्यता के अनुसार सन् 1550 में यूरोप चॉकलेट का आगमन हुआ था। आज दुनिया में स्विट्जरलैंड के लोग सबसे अधिक चॉकलेट खाते हैं।
- आज दुनिया भर में एक वर्ष में लोग लगभग 7 बिलियन से अधिक चॉकलेट खा जाते हैं।
- पुराने समय में लोग चॉकलेट का सेवन तरल रूप में किया करते थे।