क्या है इंटरनेशनल पाइनएप्पल का इतिहास?
इंटरनेशनल पाइनएप्पल डे की शुरुआत 2011 में इंटरनेशनल ब्रिंग योर पाइनएप्पल टू वर्क डे नाम से की गई थी। इस दिवस की शुरुआत एंड्रू ली और जेम्स टंपलीन द्वारा की गई थी। ये दोनों व्यक्ति फायरबेस नामक कंपनी के को-फाउंडर थे। 27 जून 2011 को एंड्रू को पाइनएप्पल खाने का मन हुआ और वो अपने ऑफिस में पाइनएप्पल लेकर पहुंचे। जब जेम्स ने उनसे ऑफिस में पाइनएप्पल लाने की वजह पूछी तो एंड्रू ने बोला कि आज इंटरनेशनल ब्रिंग योर पाइनएप्पल टू वर्क डे है। इसके बाद एंड्रू ने इस दिवस को हॉलिडे के रूप में कंपनी के गूगल कैलेंडर में ऐड किया और इस दिवस से सम्बंधित ट्वीट भी किया।
इसके बाद 2015 से यह दिवस सोशल मीडिया पर काफी प्रचलित हो गया। कई हॉलिडे वेबसाइट ने इसको इंटरनेशनल पाइनएप्पल डे के नाम से हॉलिडे लिस्ट में शामिल कर लिया। आज के समय में सोशल मीडिया पर कई सेलिब्रिटी और इन्फ्लुएंसर द्वारा यह दिवस मनाया जाता है। पर अधिकतर लोगों को इस दिवस के इतिहास के बारे में नहीं पता होता है।
क्या हैं पाइनएप्पल खाने के फायदे?
1. पाइनएप्पल ब्रैस्ट कैंसर के खतरे को कम करता है। पाइनएप्पल में ब्रोमेलैन एंजाइम नामक तत्व होता है जो शरीर की प्रतिरोधक शर्माता को बढ़ता है।
2. पाइनएप्पल में फाइबर की मात्रा अधिक होती है जो आपके पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद है।
3. अगर आपको सूजन की समस्या है तो पाइनएप्पल आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है।
4. पाइनएप्पल में विटामिन C होता है जो आपके इम्यून सिस्टम को बेहतर करता है।
5. एंजाइम की मात्रा होने के कारण पाइनएप्पल आपके गले की खराश को ठीक करता है।