इसमें एनाफिलीज एडीज, क्यूलेक्स मच्छर खतरनाक होता है तथा इसके पंख पर 4-5 काले धब्बे होते हैं और यह दीवारों पर, त्वचा पर 45 डिग्री का कोण बनाकर बैठे रहते हैं। यह घर के सामानों, दरवाजों पर डेरा डालकर बैठते हैं। मलेरिया के प्रमुख लक्षण में मरीज को एक निश्चित समय पर बुखार आता है, सिरदर्द और मितली आने तथा हाथ-पैरों में दर्द के साथ कंपकंपी और ठंड लगने का एहसास होता है।