डोबी की समझदारी

मेरी छोटी बहन पापा के साथ बैठकर गणित का होमवर्क कर रही थी। उसका ध्यान पढ़ने में नहीं था। पापा उसे एक आसान सी बात बार-बार समझा रहे थे। वह थी कि हर बार यही कहती कि उसे समझ में नहीं आया। खीझकर पापा ने कहा कि अब तो डोबी भी समझ गया है।

ND
डोबी हमारा पालतू कुत्ता है और जब उससे कुछ पूछा जाए तो वह समझता है कि उसे खाना दिया जा रहा है। तब वह हाँ कहने के अंदाज में दुम हिलाने लगता है। पापा ने जब डोबी से पूछा कि क्या तुम्हें गणित का हल समझ में आ गया?

डोबी दुम हिलाने लगा और बहन समझी कि वह हाँ कह रहा है। उसने पढ़ाई पर ध्यान दिया और जरा सी कोशिश की तो हल उसके समझ में आ गया।