अल्प सेवा कमीशन अधिकारी

भारतीय नौसेना की कार्यकारी शाखा (सामान्य सेवा) में अल्प सेवा कमीशन अधिकारी की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित कि‍ए जाते हैं।

आयु सीमा : साढ़े 19 से 25 वर्ष।

शैक्षणिक योग्यता : न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों से भौतिकी एवं गणित विषयों के साथ स्नातक या समकक्ष।

आवेदन की अंतिम तिथि : 3 अक्टूबर, 09।

आवेदन कहाँ करें : पोस्ट बॉक्स नं. 04, आरकेपुरम डाकघर (मेन), नई दिल्ली-66।

विस्तृत विवरण के लिए 7 से 13 सितंबर, 09 का 'रोजगार और निर्माण' देखें।

वेबदुनिया पर पढ़ें