संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (II), 2009 हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं:
आयु सीमा - विभिन्न अकादमियों हेतु भिन्न-भिन्न
शैक्षणिक योग्यता - भारतीय सैनिक अकादमी तथा अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी हेतु भौतिकी और गणित के साथ बीएससी या इंजीनियरी डिग्री, वायुसेना अकादमी हेतु स्नातक डिग्री (बाहरवीं स्तर तक भातिकी एवं गणित विषयो सहित) अथवा इंजीनियरी में स्नातक।
आवेदन की अंतिम तिथि - 25 मई 2009।
आवेदन कहाँ करें - सचिव, संघ लोक सेवा आयोग, धौलपुर हाउस, शाहजहाँ रोड, नई दिल्ली।
विस्तृत विवरण के लिए 25 अप्रैल से 1 मई 2009 का 'रोजगार समाचार' देखें।