भारतीय नौसेना

तकनीकी शाखा में अल्प सेवा कमीशन के यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित।

आयु सीमा : 19 से 24 वर्ष के मध्य।

शैक्षणिक योग्यताएँ : यांत्रिकी/ सिविल/ विद्युत/ इलेक्ट्रॉनिकी/ दूरसंचार आदि में छठे सेमेस्टर तक कम से कम 60 प्रश अंक प्राप्त किए हों।

आवेदन की अंतिम तिथि : 5 जुलाई-08।

आवेदन कहाँ करें : द फ्लैग अफसर कमांडिंग इन चीफ (फॉर कमांड रिक्रूटिंग अफसर) हैडक्वार्टर्स वेस्टर्न नेवल कमांड, शहीद भगतसिंह मार्ग, मुंबई-23।

विस्तृत विवरण के लिए 16 से 22 जून-08 का 'रोजगार और निर्माण' देखें।

वेबदुनिया पर पढ़ें