डर और दर्द के बीच रोलो खुद को बचाने के लिए उस कवच से बाहर निकल गई — जिससे और ज्यादा मधुमक्खियों के डंकों की चपेट में आ गई।जब CRPF और छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम नक्सल प्रभावित घने जंगलों में तलाशी अभियान चला रही थी, तभी 2 साल Rolo की टीम पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला किया, उसे बचाने की हर संभव कोशिश की, पॉलीथीन शीट से ढका, लेकिन मधुमक्खियां अंदर घुस गईं और रोलो को करीब 200 बार डंक मारा#Dog #Rolo pic.twitter.com/xf1KhmFZKH
— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) May 16, 2025