गुजरात चुनाव : नरेन्द्र मोदी से मांगा कांग्रेस ने जवाब

सोमवार, 3 दिसंबर 2012 (23:07 IST)
FILE
कांग्रेस ने सोमवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी से एक पत्रिका में छपी उस खबर के बारे में जवाब मांगा है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उनकी (मोदी) सरकार ने गैस उत्खनन की एक परियोजना में एक विदेशी कंपनी को वस्तुत: बिना मतलब के करीब 20000 करोड़ रुपए की हिस्सेदारी दी है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कांग्रेस मुख्यालय में एक पत्रिका के हवाले से मुद्दा उठाया, लेकिन साथ ही यह स्पष्ट किया कि वे कोई आरोप नहीं लगा रहे हैं और न ही किसी जांच की मांग कर रहे हैं। वे तो बस पत्रिका में प्रकाशित खबर में पेश किए गए तथ्यों की सच्चाई जानना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि अभी हाल में साप्ताहिक पत्रिका ‘तहलका’ में एक लेख छपा है, जो गुजरात में गैस उत्खनन के बारे में कई गंभीर किस्म के सवाल खड़े करता है और हम चाहते हैं कि गुजरात सरकार और वहां के मुख्यमंत्री इन सवालों का जवाब दें।

उन्होंने कहा कि जनता उत्सुक होगी इन सवालों पर स्पष्टीकरण जानने के लिए। इस बारे में जवाब गुजरात सरकार और मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से आना चाहिए।

तहलका की रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि मोदी सरकार ने केजी बेसिन गैस फील्ड में जीओ ग्लोबल रिसोर्स कंपनी को दस फीसदी हिस्सेदारी दे दी हालांकि यह कंपनी सिर्फ कागजों तक सीमित है। इसमें यह भी कहा गया है कि बारबडोस स्थित इस कंपनी ने गुजरात सरकार द्वारा दी गई दस फीसदी हिस्सेदारी के लिए एक पैसे का भी भुगतान नहीं किया।

रिपोर्ट के मुताबिक जीओ ग्लोबल और गुजरात राज्य पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के बीच हुए सौदे से इस कंपनी को वस्तुत: बिना मतलब के 20 हजार करोड़ रुपए दिए गए। यह पूछे जाने पर कि अगर इसमें कुछ गलत हुआ है तो आप जांच की मांग क्यों नहीं कर रहे हैं, तिवारी ने कहा कि जांच की मांग का चरण तब आता है जब जवाब आ जाए।

जवाब आने से पहले ही जांच की मांग करने पर आप ही कहेंगे कि हम राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम जवाब की मांग कर रहे हैं और गुजरात के मुख्यमंत्री ‘थ्री डी’ में जवाब दे दें तो सारी जनता जान जाएगी।

घोषणा पत्र पर कटाक्ष : कांग्रेस के नेता और सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने भाजपा द्वारा अपने चुनाव घोषणा पत्र में 50 लाख मकान बनाए जाने के वादे के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह अजीब बात है, दस साल से आपकी सरकार थी अब तक क्यों नहीं किया। बागडोर तो आपके पास थी, किसने रोका था, एक करोड़ मकान बना देते।

उल्लेखनीय है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्य विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी किया जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आवास की समस्या, पानी, सिंचाई की समस्या के हल तथा किसानों के मुद्दों के समाधान का वादा किया गया है।

कांग्रेस ने ग्रामीण और शहरी गरीबों को किफायती दरों पर क्रमश: कपड़े और आवास मुहैया कराने का वादा किया है। इसके जवाब में भाजपा के घोषणापत्र में अगले पांच साल में 50 लाख नए मकानों के निर्माण का वादा किया गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें