उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि मैंने कभी अपने समर्थकों के लिए टिकट नहीं मांगा। मैं किसी भी तरह की सौदेबाजी के खिलाफ हूं। उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन भाजपा के खिलाफ होगा। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा ने 200 करोड़ रुपए खर्च कर निर्दलीय उम्मीदवार उतारे। हमारे लोगों को 50 लाख रुपए का लालच दिया जा रहा है।