दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना नहीं : आज सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में बारिश की उम्मीद कम है। मौसम विभाग ने आज के लिए किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है। लेकिन देर शाम तक मौसम का मिजाज बदल भी सकता है। बीते कुछ दिनों से दिल्ली में लगातार बारिश हो रहा है। यमुना का जलस्तर भी बढ़ गया है। यमुना के निचले इलाके से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
बिहार में भारी बारिश की चेतावनी : बिहार में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलेगा। मौसम विभाग पटना ने पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। लोगों से इस दौरान सावधान रहने की अपील की गई है।
राजस्थान में बदल रहा मौसम का मिजाज : राजस्थान में मानसून एक बार फिर तेज हो गया है। बीच के दिनों में बारिश की कमी के कारण लोगों को तेज गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा था जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ था। लेकिन अब मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि राज्य के अधिकांश जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है। इस बदलाव से तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। खासकर जयपुर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर और अजमेर जैसे क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। प्रशासन ने लोगों को मौसम के अनुसार सतर्क रहने और खुले स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी है।