गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

रविवार, 3 दिसंबर 2017 (08:45 IST)
गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में पूरी ताकत झोंके हुए हैं। भरुच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी ने चुनावी रैली में आई जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 9 दिसंबर को आप अपनी अंगुली से एक बार फिर से गुजरात की किस्मत एक बार फिर से चमका जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ... 

* कांग्रेस जाति, पंथ और धर्म के नाम पर समाज को विभाजित करना चाहती है।
* गुजरात में भाई भाई को लड़ा रही है कांग्रेस।
* बनासकांठा में बाढ़ के समय कांग्रेस विधायक बेंगलुरु में थे। 
* गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की आंधी चल रही है।
* उत्तर प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं पंडित नेहरू से लेकर सोनिया और राहुल तक की कर्मभूमि रही है लेकिन फिर भी वहां के निकाय के चुनाव में कांग्रेस साफ हो गई।
* उत्तर प्रदेश कांग्रेस को अच्छी तरह से जान गया है और अब गुजरात में भी वही होने वाला है।
* भरुच और कच्छ में मुस्लिम जनसंख्या काफी ज्यादा है।
भाजपा के राज में जिन जिलों में सबसे ज्यादा विकास हुआ है तो उनमें यह दो जिले सबसे प्रमुख हैं। 
 
* नरेंद्र मोदी यहां कई ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे और भाजपा के लिए वोट की अपील करेंगे।
* रैलियों के रविवार में प्रधानमंत्री मोदी भरूच, सुरेंद्रनगर और राजकोट में जनसभाएं करेंगे।
* पीएम मोदी सुबह 10.30 बजे भरूच पहुंचेंगे। इसके बाद 12.30 बजे वो सुरेंद्रनगर में रैली को संबोधित करेंगे।
* राजकोट में एक और जनसभा करने के अलावा मोदी शाम करीब 5 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी