अहमदाबाद। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मोरबी पुल हादसे में अब तक किसी ने न माफी मांगी और न इस्तीफा दिया, जिसमें 135 लोगों की जान चली गई थी।
राज्य में कांग्रेस के लिए प्रचार करने आए चिदंबरम ने आरोप लगाया कि गुजरात की सरकार दिल्ली से चलाई जाती है, उसके मुख्यमंत्री द्वारा नहीं। उन्होंने कहा कि माफी इसलिए नहीं मांगी गई क्योंकि सरकार को लगता है कि वह आगमी चुनाव आसानी से जीत सकती है और उन्हें हादसे के लिए जवाबदेह होने की जरूरत नहीं है।