आईएनओसी की मोदी के खिलाफ अपील

शुक्रवार, 21 दिसंबर 2007 (19:47 IST)
अमेरिकी कांग्रेस से संबद्ध एक समूह ने आरोप लगाया है कि गुजरात में नरेन्द्र मोदी की सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य की छवि धूमिल की है।

इंडियन नेशनल ओवरसीज कांग्रेस (आईएनओसी) ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वह गाँधीवादी विचारधारा में फिर से अपना विश्वास जगाएँ। बँटवारे की राजनीति करने वाले लोगों को प्रदेश की सत्ता से उखाड़ फेंके।

आइएनओसी के महासचिव जॉर्ज अब्राहम ने एक बयान में कहा कि वर्तमान चुनाव मतदाताओं के लिए स्थिति में सुधार लाने का एक सुनहरा अवसर है।

आइएनओसी के अध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र मलहोत्रा ने मतदाताओं से अपील की कि वह गाँधीवादी मूल्यों को फिर से वापस लाएँ। शांति और सद्भावना को फिर से स्थापित करें जिसके लिए प्रदेश जाना जाता है।

उन्होंने प्रदेश से भय और भेदभाव को मिटाने के लिए मतदाताओं से सही निर्णय करने की अपील की।

वेबदुनिया पर पढ़ें