नरेंद्र मोदी को समन जारी किए

शुक्रवार, 21 दिसंबर 2007 (18:55 IST)
गैरसरकारी संगठन जन संघर्ष मंच के वकील मुकुल सिन्हा ने गोधरा मामलों की सुनवाई कर रहे 'नानावती शाह आयोग' के समक्ष कहा कि 2002 के दंगों से संबंधित मामले में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और छह अन्य को समन जारी किए जाने के लिए पर्याप्त कारण हैं।

सिन्हा ने कहा कि गोधरा कांड के बाद हुए दंगों के दौरान मोबाइल फोन रिकॉर्डों से षड़यंत्र होने के संकेत मिलते हैं।

सिन्हा ने आयोग से कहा फोन रिकॉर्डों से राजनेताओं दंगाइयों और गुजरात पुलिस के गठजोड़ का खुलासा होता है। इसके साथ ही उन्होंने नरेंद्र मोदी तथा अन्य छह लोगों को समन जारी करने की फिर माँग की।

तत्कालीन गृहमंत्री का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड से स्पष्ट होता है कि विभिन्न नरसंहार मामलों के आरोपी मंत्री के संपर्क में थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें