100 कुत्ते मिलकर भी एक शेर का मुकाबला नहीं कर सकते : अनिल विज

Webdunia
रविवार, 5 नवंबर 2017 (23:14 IST)
चंडीगढ़। अक्सर विवादों में रहने वाले हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने आज एक ट्वीट कर कहा कि ‘100 कुत्ते मिलकर भी एक शेर का मुकाबला नहीं कर सकते ।’विज की इस टिप्पणी से विवाद पैदा हो सकता है । विज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘शेर’ करार देते हुए ट्वीट किया, ‘‘100 कुत्ते मिलकर भी एक शेर का मुकाबला नहीं कर सकते। गुजरात चुनाव में भाजपा जीतेगी।’’
 
उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात में विपक्षी दलों और अन्य समूहों द्वारा बनाया जा रहा गठबंधन अगले महीने वहां होने जा रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा को नहीं हरा सकते। गुजरात में भाजपा फिर जीतेगी। विज ने कहा कि देश में ‘मोदी लहर’ जारी है और भगवा पार्टी राज्य में अगली सरकार बनाएगी।
 
इससे पहले, हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री विज ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सुरजेवाला ‘झूठे’हैं। गौरतलब है कि सुरजेवाला ने मोदी की तुलना मुहम्मद बिन तुगलक से की थी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख