प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने देशहित में लूट, भष्टाचार, काला धन को लेकर अनेक जो कड़े कदम उठाये हैं। सरकार ने लगभग तीन लाख फर्जी कम्पिनयों का पता लगा कर इनके माध्यम से हो रहे काले धन के लेन देन का भी भंडाफोड़ किया है। सरकार की कार्रवाई से कांग्रेस सहित समूचा विपक्ष परेशान है और वह आठ नवम्बर को अब काला धन दिवस मना कर सरकार को कड़े फैसले लेने से रोकने के लिए दबाव बनाने की रणनीति बना रहा है।मोदी ने विपक्ष को चेतावनी दी कि सरकार कदापि ऐसे किसी भी दबाव में नहीं आने वाली है। (वार्ता)